भरतपुर: भरतपुर की एक महिला आर्टिस्ट ने पर्यटन विभाग के क्लर्क के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उसने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों में महिला प्रस्तुतियां करती है। महिला का आरोप है कि क्लर्क उससे कहता है कि, अगर उसे काम चाहिए तो उसे इज्जत और पैसे […]
भरतपुर: भरतपुर की एक महिला आर्टिस्ट ने पर्यटन विभाग के क्लर्क के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उसने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों में महिला प्रस्तुतियां करती है। महिला का आरोप है कि क्लर्क उससे कहता है कि, अगर उसे काम चाहिए तो उसे इज्जत और पैसे दोनों देने होंगे। ।
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि, वह पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों में भाग लेती है और परफॉर्म भी करती है। वहीं कुछ दिनों से उसे विशाल माथुर परेशान कर रहा है। उसका कहना है कि वह जब 3 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर एक कार्यक्रम का लेटर लेने के लिए गई थी।तब क्लर्क विशाल माथुर ने लेटर तो नहीं दिया बल्कि उसका जबरन हाथ पकड़कर उसे कुर्सी पर बैठाने लगा। बदनामी के डर से महिला चुप रही और किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन उस दिन के बाद से विशाल माथुर ने महिला को कोई काम नहीं दिया।
महिला का आरोप है कि जब भी वो उससे काम मांगने जाती है तो वो उससे गंदी-गंदी डिमांड करता है। 14 मार्च 2023 को सारस चौराहे स्थित टूरिज्म ऑफिस पर संजय जौहरी टूरिज्म डायरेक्टर से काम मांगने के लिए गई तो एक व्यक्ति द्वारा उससे कहा गया कि ये काम विशाल देखता है और काम के लिए विशाल से बात करनी होगी। जिसके बाद महिला विशाल माथुर के पास पहुंची। विशाल माथुर के पास कुछ लोग बैठे हुए थे इस वजह से उन्होने महिला को थोड़ी देर बाद मिलने को कहा। कुछ देर बाद विशाल ने महिला को बुलाया और कहा कि इतना काम दूंगी की तुम खुश हो जाओगी, एक छोटी सी डिमांड पूरी कर। इसके बाद वो महिला का हाथ पकड़कर उसे खींच कर बैठा लिया। जिसके बाद महिला के हाथ में चोट आई।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार