नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि मैंने 2024 के चुनाव में अमेठी के लोगों का विश्वास जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी. इसके अलावा उन्होंने अमेठी की अपनी हार को चौंकाना वाला बताया है.
पॉडकास्ट में स्मृति ईरानी ने एक दिग्गज कांग्रेसी नेता का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि एक बार एक बड़े कांग्रेस नेता जो विदेश मंत्री रह चुके हैं उन्होंने मुझे रात में 2 बजे फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि भाईसाहब आप मुझे इतनी रात में फोन मत करिए मैं अभी आपसे बात नहीं कर सकती हूं. इसके बाद उन्होंने मुझे घमंडी कह दिया.
स्मृति ने आगे बताया कि विपक्ष के नेता अक्सर उन्हें अपनी पार्टियों में बुलाते थे. लेकिन वो जाने से मना कर देती थीं. इस बात पर भी उन्हें घमंडी बुलाया जाता था. पूर्व मंत्री ने बताया कि मैं विपक्ष के नेताओं को कहती थी कि अगर आपको पार्टी करनी ही है तो आप मेरे घर पर आकर कर लीजिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई विपक्षी लोगों ने उन्हें कहा कि आपके बारे में जैसा सुना था आप वैसी बिल्कुल नहीं हो.
स्मृति ईरानी के बचाव मे उतरे के एल शर्मा, अमेठी हार के बाद हो रही थी ट्रोलिंग
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…