Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री आवास में आकर रहने लगी एक सुंदरी, कैसे एक शादीशुदा राजकुमारी के लिए कुंवारा रह गया भारत का PM

प्रधानमंत्री आवास में आकर रहने लगी एक सुंदरी, कैसे एक शादीशुदा राजकुमारी के लिए कुंवारा रह गया भारत का PM

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती हैं। अपने क्रांतिकारी भाषणों के लिए प्रसिद्ध वाजपेयी जी का दिल कॉलेज के समय में एक राजकुमारी पर आ गया था।

Advertisement
Atal Bihari Vajpayee
  • December 25, 2024 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती हैं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली विचारक थे। अपने क्रांतिकारी भाषणों के लिए प्रसिद्ध वाजपेयी जी का दिल कॉलेज के समय में एक राजकुमारी पर आ गया था।

अटल की प्रेम कहानी

राजकुमारी कौल और अटल बिहारी वाजपेयी की दोस्ती की शुरुआत ग्वालियर के एक कॉलेज में पढ़ने के दौरान हुए थी।राजकुमारी हक्सर बेहद खूबसूरत थीं। उस समय में कॉलेज में बहुत कम लड़कियां पढ़ती थीं। राजकुमारी हक्सर की सुंदर आंखों को देखकर वाजपेयी उनकी तरफ़ आकर्षित हो गए। राजकुमारी भी उन्हें पसंद करती थीं। किंगशुक नाग ‘अटल बिहारी वाजपेयी: ए मैन ऑफ आल सीजन्स’ के मुताबिक दोनों अपने प्यार का इजहार करने से डरते थे। इशारों में बातचीत होती थी। हालांकि बाद में कलम के जादूगर रहे वाजपेयी जी ने राजकुमारी को प्रेम पत्र लिखा लेकिन उसका उन्हें जवाब में नहीं मिला।

राजकुमारी के लायक नहीं थे अटल

लेखिका सागरिका घोष ने अटल की जीवनी में लिखा है कि अटल जी ने राजकुमारी से शादी करनी चाही लेकिन उनके परिवार ने RSS की शाखा में रोज हाजरी लगाने वाले को अपनी बेटी के लायक नहीं समझा। राजकुमारी की शादी दिल्ली के रामजस कॉलेज में पढ़ाने वाले ब्रज नारायण कौल से कर दी गई। राजकुमारी ने शादी करके घर बसा लिया लेकिन वाजपेयी के लिए उनका प्रेम अटल था और वो आजीवन अविवाहित रहे। कहा जाता है कि जब अटल के घर में उनकी शादी की बात हुई तो वो घर छोड़कर भाग गए थे। तीन दिन तक अपने दोस्त के घर पर कमरे में बंद रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने राजकुमारी कौल को पीएम आवास में उनके पति और बच्चे समेत बुला लिया था।

प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट हुई राजकुमारी

राजकुमारी अपने पति और दोनों बेटियों के साथ अटल के घर शिफ्ट हो गईं। सभी के अपने-अपने शयनकक्ष मिले हुए थे। हिंदुस्तान की राजनीति में राजकुमारी पहली ऐसी शख्सियत रही जिनके लिए प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में कोई प्रोटोकॉल नहीं थी। उनकी उपस्थिति से किसी को दिक्कत नहीं हुई। अटल और राजकुमारी के पवित्र रिश्ते पर विपक्ष ने भी कभी ऊँगली नहीं उठाई। अटल बिहारी राजकुमारी को हाई कमांड थे। अटल की जिंदगी में उनका प्रभाव ज्यादा देखा गया।

 

मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100 वीं जयंती

नीतीश-चिराग करेंगे खेला, दिल्ली चुनाव में BJP का पलड़ा भारी, केजरीवाल की बढ़ेगी टेंशन!

Advertisement