Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मंदिर के दानपत्र पेटी में मिला 20 का नोट, पुजारी हुआ हैरान, बना चर्चा का विषय

मंदिर के दानपत्र पेटी में मिला 20 का नोट, पुजारी हुआ हैरान, बना चर्चा का विषय

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के एक मंदिर से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, देवी के मंदिर में दानपेटी में एक नोट मिला है जिसमें किसी ने अपनी सास की मौत की प्रार्थना की है। नोट में लिखी ऐसी शिकायत पढ़कर मंदिर प्रबंधन हैरान रह गया। आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement
Kalburgi temple
  • December 30, 2024 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: कर्नाटक के कलबुर्गी से यह चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के अफजलपुर तालुका के कटादरगी इलाके में भाग्यवंती मंदिर में दानपेटी भर गई, जिसके बाद प्रबंधन ने हुंडी में चढ़ाए गए पैसों की गिनती शुरू की। दानपेटी से 20 रुपये का नोट निकला। मंदिर की दानपेटी में मिले नोट पर प्रार्थना लिखी है- ‘मां, मेरी सास की जल्दी मृत्यु हो जाए।’

भक्त की इच्छा ने सभी को चौंका दिया

आमतौर पर जब किसी मंदिर का दानपात्र खोला जाता है तो उसमें मंदिर की आय या इतनी बड़ी राशि एकत्र होने की घोषणा करना प्रचलित रिवाज है, लेकिन इस मंदिर में एकत्र राशि की जगह 20 रुपये का नोट चर्चा का विषय बन गया है। जब मंदिर का दानपात्र खोला गया और नोटों की गिनती की गई तो उसमें से एक नोट में भाग्यवती देवी से की गई इच्छा ने सभी को चौंका दिया। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पेटी में 60 लाख रुपये नकद मिले

मंदिर की दान पेटी में 60 लाख रूपये नकद, एक किलो चांदी और 200 तोला सोने के आभूषण मिले, लेकिन 20 रुपये के नोट पर जो कुछ लिखा गया था सबका ध्यान सिर्फ उसी पर गया। आम तौर पर लोग देवी देवताओं से अपने परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं लेकिन इस केस में इस अज्ञात महिला ने अपनी सास के मरने की कामना की है।

यह भी पढ़ें :-

Look back 2024 : ये बेटियां जिन्होंने 2024 में भारत का परचम विश्व में लहराया

लोकसभा वाले फॉर्मूले से 2027 में UP जीतने की तैयारी में अखिलेश, बेचैन हुई बीजेपी!

 

 

 

Advertisement