PM Modi की ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे देश को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। पीएम मोदी की मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज 99वां एपिसोड है। आज प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। चूंकि इस समय नवरात्रि चल रही है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी नवरात्रि पर भी कुछ बोल सकते हैं। 100 […]

Advertisement
PM Modi की ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड आज, सुबह 11 बजे देश को करेंगे संबोधित

SAURABH CHATURVEDI

  • March 26, 2023 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पीएम मोदी की मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आज 99वां एपिसोड है। आज प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। चूंकि इस समय नवरात्रि चल रही है, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी नवरात्रि पर भी कुछ बोल सकते हैं।

100 वें एपिसोड के लिए सरकार की विशेष तैयारियां

आज ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड है और अगले महीने 30 अप्रैल को इस मासिक कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और सरकार की तरफ से इसके लिए कई विशेष तैयारियां की जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो एक लाख से भी अधिक बूथ पर स्क्रीन लगाकार इस कार्यक्रम को लोगों को सुनाने की योजना बनाई जा सकती हैं।

दुनिया भर में प्रसारित हो सकता है 100वां एपिसोड

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को दुनिया भर में प्रसारित किया जा सकता है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी एक ग्लोबल लीडर हैं और सभी देश प्रधानमंत्री के काम की सराहना करते हैं। बहुत सारे लोग उनको सुनना चाहते हैं ऐसे में हमारा मकसद पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को अधिक से अधिक देशों में प्रसारित करना चाहिए।

पिछले कार्यक्रम में होली की शुभकामनाएं दी थी

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने 98वें और साल 2023 के दूसरे एपिसोड में देश को होली की शुभकामनाएं दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि हमें त्योहारों को वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ ही मनाना चाहिए।

Advertisement