आमिर खान के बयान पर जारी विवाद में अब समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का परिवार भी बंटता नज़र आ रहा है. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव खुलकर आमिर खान के विरोध में आ गयीं हैं. उन्होंने फेसबुक स्टेटस लिखकर आमिर पर तीखा हमला किया है. बता दें कि कल ही मुलायम ने आमिर का समर्थन करते हुए कहा था कि सरकार को पता करना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
ये सत्यापित हो गया है कि आमिर खान सिर्फ अभिनेता हैं, जो कि 'रंग दे बसंती' और 'मंगल पांडे' जैसे देश भक्तों के किरदार निभा…
Posted by Aparna Bisht Yadav on Wednesday, November 25, 2015
ये सत्यापित हो गया है कि आमिर खान सिर्फ अभिनेता हैं, जो कि 'रंग दे बसंती' और 'मंगल पांडे' जैसे देश भक्तों के… https://t.co/tqFS1rN9Uk
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) November 25, 2015