Advertisement

आमिर के साथ मुलायम, छोटी बहू अपर्णा ने कोसा

आमिर खान के बयान पर जारी विवाद में अब समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का परिवार भी बंटता नज़र आ रहा है. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव खुलकर आमिर खान के विरोध में आ गयीं हैं. उन्होंने फेसबुक स्टेटस लिखकर आमिर पर तीखा हमला किया है. बता दें कि कल ही मुलायम ने आमिर का समर्थन करते हुए कहा था कि सरकार को पता करना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

Advertisement
  • November 26, 2015 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. आमिर खान के बयान पर जारी विवाद में अब समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का परिवार भी बंटता नज़र आ रहा है. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव खुलकर आमिर खान के विरोध में आ गयीं हैं. उन्होंने फेसबुक स्टेटस लिखकर आमिर पर तीखा हमला किया है. बता दें कि कल ही मुलायम ने आमिर का समर्थन करते हुए कहा था कि सरकार को पता करना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. 
 

ये सत्यापित हो गया है कि आमिर खान सिर्फ अभिनेता हैं, जो कि 'रंग दे बसंती' और 'मंगल पांडे' जैसे देश भक्तों के किरदार निभा…

Posted by Aparna Bisht Yadav on Wednesday, November 25, 2015

मुलायम की छोटी बहु ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा ‘ये सत्यापित हो गया है कि आमिर खान सिर्फ अभिनेता हैं, जो कि ‘रंग दे बसंती’ और ‘मंगल पांडे’ जैसे देश भक्तों के किरदार निभाने के बावजूद अपनी पत्नी को देश प्रेम न समझा पाये. हमारी गलती है कि आपसे इतनी बड़ी अपेक्षा करी.जय हिन्द जय भारत…!!

 
अपर्णा यादव पहले भी विवादों में रहीं हैं. उन्होंने ऐसे ही एक बार पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से तारीफ कर दी थी. अपर्णा ने मोदी की तुलना महात्मा गांधी और राममनोहर लोहिया जैसे नेताओं से की थी.

Tags

Advertisement