पटना. आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान पर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा ने कहा है कि आमिर खान जैसे लोग खाते हिन्दुस्तान का हैं और गाते किसी और का. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने कहा कि हिन्दुस्तान ही ऐसा मुल्क है जहां ऐसे लोगों को बर्दाश्त किया जा रहा है.
मांझी की पार्टी HAM के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने कहा कि आमिर खान अपनी अगली फिल्म को हिट कराने के लिए देश का माहौल खराब कर रहे हैं. HAM प्रवक्ता ने आमिर से सवाल किया है कि जब मुंबई में आतंकी हमला हो रहा था तो उस वक्त उनका और उनकी पत्नी का ख़ौफ़ कहां था, जब pk फिल्म बनाकर देवी-देवता, चर्च गुरुद्वारा और मज़ार का मज़ाक़ उड़ाया गया था, उस वक़्त कहां था उनका ख़ौफ़.
देश में असहिष्णुता विवाद के निशाने पर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार है और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है.