Advertisement

AAP के तीन साल पूरे होने पर केजरीवाल ने कहा, थैंक्यू ऑल

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्हें पार्टी की अब तक की सफलता का श्रेय दिया.

Advertisement
  • November 26, 2015 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के तीन साल पूरे होने पर गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्हें पार्टी की अब तक की सफलता का श्रेय दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आप आज जिस भी मुकाम पर है, उसके लिए हजारों कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद. आप के तीन साल पूरे होने पर उनके समर्पण को सलाम.”
 
दिल्ली में सत्तारूढ़ आप को औपचारिक रूप से 26 नवंबर, 2012 को शुरू किया गया था. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में हुए बड़े उलटफेर में आप ने 70 सीटों में से 67 सीटें जीत ली थीं.
 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी के रूप में नजर आने वाली बीजेपी केवल तीन सीटों तक ही सिमट गई थी, जबकि इससे पहले लगातार तीन कार्यकाल के लिए दिल्ली की सत्ता पर काबिज कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं लगी थी.

Tags

Advertisement