Advertisement

भारत मेरी सरजमीं, छोड़कर नहीं जाऊंगा: आमिर खान

देश के बिगड़ते माहौल पर ''पत्नी के देश छोड़कर'' जाने वाले बयान के बाद बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कहा कि वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे. आमिर ने कहा, ''मेरा देश छोड़कर जाने का इरादा नहीं है. यह मेरी सरजमीं है.''

Advertisement
  • November 25, 2015 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश के बिगड़ते माहौल पर ”पत्नी के देश छोड़कर” जाने वाले बयान के बाद बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कहा कि वह देश छोड़कर नहीं जाएंगे. आमिर ने कहा, ”मेरा देश छोड़कर जाने का इरादा नहीं है. यह मेरी सरजमीं है.” इससे पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में मिलने वाले गोयनका अवॉर्ड समारोह में आमिर खान ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि देश के बिगड़ते माहौल को लेकर पत्नी किरन बच्चों को लेकर असुरक्षित हैं और वह देश छोड़कर जाना चाहती है.
 

Tags

Advertisement