Advertisement

आमिर के बयान से Snapdeal परेशान, लोग अनइंस्टॉल कर रहे App

आमिर खान के देश में बढ़ रही असहिष्णुता से संबंधित बयान पर जारी बवाल में एक नया मोड़ आ गया है. आमिर के इस बयान का ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के बिजनेस पर भी असर पड़ता नज़र आ रहा है. आमिर स्नैपडील के ब्रैंड एंबेस्डर हैं और उनके बयान के विरोध में लोग प्ले स्टोर पर जाकर स्नैपडील एप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं या वन स्टार रेटिंग भी दे रहे हैं.

Advertisement
  • November 25, 2015 2:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आमिर खान के देश में बढ़ रही असहिष्णुता से संबंधित बयान पर जारी बवाल में एक नया मोड़ आ गया है. आमिर के इस बयान का ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के बिजनेस पर भी असर पड़ता नज़र आ रहा है. आमिर स्नैपडील के ब्रैंड एंबेस्डर हैं और उनके बयान के विरोध में लोग प्ले स्टोर पर जाकर स्नैपडील एप को अनइंस्टॉल कर रहे हैं या वन स्टार रेटिंग भी दे रहे हैं.
  
लोग आमिर को ब्रैंड एंबेस्डर से हटाने की मांग कर रहे हैं.. स्नैप डील पर आमिर के खिलाफ लिखे जा रहे रिव्यू पर हमने स्नैपडील का पक्ष मांगा है लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं मिला है. आपको बता दें  दिल्ली में आयोजित हुए रामनाथ गोयनका ऑवॉर्ड के दौरान आमिर खान ने कहा, उनकी पत्नी किरण राव उनसे कहती हैं कि  हमें किसी और देश में शिफ्ट हो जाना चहिए. उनके इस बयान पर चारो ओर बवाल मच गया है. 

Tags

Advertisement