Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिंगापुर में बोले PM मोदी, भारत में 40 प्रतिशत FDI की बढ़त हुई

सिंगापुर में बोले PM मोदी, भारत में 40 प्रतिशत FDI की बढ़त हुई

सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर एक्सपो में भारतीयों को संबोधित किया है. भारतीय होने पर गर्व दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान दुनिया में मशहूर हो रहा है और आज पूरा विश्व हमसे बराबरी से बात करता है. मैंने देश से किया वादा पूरा किया है.

Advertisement
  • November 24, 2015 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सिंगापुर. सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर एक्सपो में भारतीयों को संबोधित किया है. भारतीय होने पर गर्व दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हिंदुस्तान दुनिया में मशहूर हो रहा है और आज पूरा विश्व हमसे बराबरी से बात करता है. मैंने देश से किया वादा पूरा किया है.
 
पीएम मोदी ने FDI पर कहा कि मेरे लिए FDI, foreing direct investment नहीं first develop india है. उन्होंने कहा कि 18 महीने से सत्ता में हूं और FDI में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही रेलवे को हमने  100 प्रतिशत एफडीआई के लिए  खोल दिया है.
 
सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों की तारीफ में पीएम मोदी ने कहा, ”भारत को दुनिया जिस विश्वास की नजर से देख रही है उसकी वजह विदेशों में बसे भारतीय हैं. साथ ही यह भारतीय विदेशों में जाकर ऐसे घुल-मिल जाते हैं जैसे दूध में शक्कर मिल जाती है. ”
 
 

Tags

Advertisement