Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली विस: ओपी शर्मा ने अल्का को लेकर बोले अपशब्द, सस्पेंड

दिल्ली विस: ओपी शर्मा ने अल्का को लेकर बोले अपशब्द, सस्पेंड

बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा को अपशब्द कहने के बाद उन्हें दो दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नाइट शेल्टर के मुद्दे पर चर्चा के दौरान अलका लांबा ने शर्मा से कहा, ''तुम क्या बोल रहे हो..तुम तो नशे का व्यापार करते हो.'' ओपी शर्मा ने जवाब में कहा, ''तुम तो रातभर घूमती हो.''

Advertisement
  • November 24, 2015 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आम आदमी पार्टी विधायक अलका लांबा को अपशब्द कहने के बाद उन्हें दो दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में नाइट शेल्टर के मुद्दे पर चर्चा के दौरान अलका लांबा ने शर्मा से कहा, ”तुम क्या बोल रहे हो..तुम तो नशे का व्यापार करते हो.” ओपी शर्मा ने जवाब में कहा, ”तुम तो रातभर घूमती हो.”
 
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि विश्वास नगर से बीजेपी विधायक शर्मा ने अलका को रात भर घूमने वाली महिला कहा. ऐसा अपमानजनक शब्द आज तक किसी ने इस्तेमाल नहीं किया. ये सभी महिलाओं का अपमान है. दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा का सत्र तीन दिसम्बर तक बढाया गया जो 28 तारीख को खत्म होना था.
 

Tags

Advertisement