नई दिल्ली. इंडिया न्यूज की एंकर और एसोसिएट एडिटर चित्रा त्रिपाठी को साल 2014 का रामनाथ गोयनका एक्सेलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में वित्त मंत्री अरुण जेटली और कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में चित्रा त्रिपाठी को यह सम्मान दिया गया.
चित्रा को यह पुरस्कार जम्मू-कश्मीर में 2014 में भयानक बाढ़ की वजह से आई तबाही-त्रासदी के दौरान बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है. बता दें कि रामनाथ गोयनका अवॉर्ड भारत में पत्रकारिता का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना गया है. इस मौके पर कई बड़ी हस्तियों के साथ फिल्म स्टार आमिर ख़ान भी मौजूद थे. चित्रा ने सम्मान मिलने के बाद कहा कि पुरस्कार मिलने की ख़ुशी को बयान नहीं किया जा सकता.