आमिर के ‘असहिष्णुता’ वाले बयान के बाद बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने भी आमिर पर निशाना साधा है. परेश रावल ने कहा है कि आमिर की फिल्म 'पीके' में हिंदू धर्म का अच्छा खासा मजाक बनाया गया है. इसके बावजूद भी उन्हें हिंदूओं के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ा.
मुंबई. आमिर के ‘असहिष्णुता’ वाले बयान के बाद बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने भी आमिर पर निशाना साधा है. परेश रावल ने कहा है कि आमिर की फिल्म ‘पीके’ में हिंदू धर्म का अच्छा खासा मजाक बनाया गया है. इसके बावजूद भी उन्हें हिंदूओं के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ा.
अनुपम ने आमिर से पूछा, आखिर किस देश जाना चाहती हैं आपकी बीवी ?
परेश रावल ने ट्वीट में लिखा है कि आमिर की फिल्म ‘पीके’ में हिंदू धर्म का अच्छा खासा मजाक बनाया गया है. इसके बावजूद भी उन्हें हिंदूओं के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ा और उनकी फिल्म ने करोड़ो रूपए कमाए.
आमिर के बयान के बाद कार्यक्रम से उठकर चले गए थे जेटली !
Intolerance !PK did rattle the belief of Hindus but Aamir dint face the wrath of Hindu or THE MAJORITY n but was super hit n made crores !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
परेश रावल ने कहा कि आमिर एक योद्धा हैं. उन्हें देश छोड़ने के बारे में नहीं देश की स्थिति बदलने के लिए काकरना करना चाहिए. जीना यहां, मरना यहां.
मनोज तिवारी बोले- आमिर ने किया भारत मां का अपमान
Aamir is a fighter so he should not leave but change the situation in the country ! jeena yahan marna yahan !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
परेश ने कहा कि एक सच्चा देशभक्त विपरित परिस्थिति में अपनी मातृभूमि को छोड़ता नहीं है, परिस्थिति बदलने का प्रयास करता है. उन्होंने कहा कि अगर हम मानते हैं कि यह हमारी मातृभूमि है तो हम इसे छोड़ने की कभी बात नहीं करेंगे.
A true patriot will not run away n leave his motherland behind in turmoil or in troubled times (if any )…don’t escape – build it ..
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 23, 2015
आमिर के समर्थन में उतरे केजरीवाल, बोले- हर एक बात सच
क्या कहा था आमिर ने ?
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह में देश में बिगड़ते माहौल पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कहा है कि मेरी पत्नी किरण राव भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं और वे इसकी वजह से देश छोड़ना चाहती हैं.
देश के बिगड़ते माहौल को लेकर डरी हुई हैं किरन: आमिर
आमिर ख़ान के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने वालों का अंबार लग गया है, तो कई लोग उनके समर्थन में भी आए हैं.