दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आमिर के ‘देश में खराब माहौल’ वाले बयान को लेकर उनका समर्थन किया है. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि आमिर ख़ान का एक-एक शब्द सत्य हैं और वे इसके लिए आमिर की सराहना करते हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आमिर के ‘देश में खराब माहौल’ वाले बयान को लेकर उनका समर्थन किया है.
अनुपम ने आमिर से पूछा, आखिर किस देश जाना चाहती हैं आपकी बीवी ?
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि आमिर ख़ान का एक-एक शब्द सत्य हैं और वे इसके लिए आमिर की सराहना करते हैं.
परेश बोले- आमिर खुशकिस्मत, PK के बावजूद भी भारत में रह रहे हैं
Every word that @aamir_khan said is so true. I admire him for speaking up
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2015
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बीजेपी को गाली देकर और धमकी देकर लोगों की आवाज़ नहीं बंद करनी चाहिए. केंद्र सरकार को लोगों में सुरक्षा की भावना क़ायम रखने के लिए ठोस क़दम उठाने चाहिए.
आमिर के बयान के बाद कार्यक्रम से उठकर चले गए थे जेटली !
BJP shud stop silencing voices thro abuses n threats. Its high time centrl govt took concrete steps 2 instil sense of security amngst people
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 23, 2015
क्या कहा था आमिर ने ?
मनोज तिवारी बोले- आमिर ने किया भारत मां का अपमान
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह में देश में बिगड़ते माहौल पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कहा है कि मेरी पत्नी किरण राव भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं और वे इसकी वजह से देश छोड़ना चाहती हैं.
देश के बिगड़ते माहौल को लेकर डरी हुई हैं किरन: आमिर
आमिर ख़ान के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने वालों का अंबार लग गया है, तो कई लोग उनके समर्थन में भी आए हैं.