बिहार में महागठबंधन की रिकॉर्ड तोड़ जीत ने यूपी में हाशिए पर पहुंची कांग्रेस में नई जान फूंक दी है. इसी के साथ बिहार में महागठबंधन के सूत्रधार बने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'मिशन यूपी' पर निकल पड़े हैं. उन्होंने यहां पदयात्रा के बाद गन्ना किसानों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी किसानों पर फोकस नहीं कर रहे हैं.