Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP की राष्ट्रीय परिषद में हंगामा, केजरीवाल पर मनमानी का आरोप

AAP की राष्ट्रीय परिषद में हंगामा, केजरीवाल पर मनमानी का आरोप

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अलीपुर में मीटिंग वेन्यू के बाहर आप से निकाले गए मेंबर्स ने जमकर हंगामा किया है. बैठक शुरू होते ही ये नेता वहां पहुंच गए थे. जिसके बाद इन लोगों ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध करने […]

Advertisement
  • November 23, 2015 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अलीपुर में मीटिंग वेन्यू के बाहर आप से निकाले गए मेंबर्स ने जमकर हंगामा किया है. बैठक शुरू होते ही ये नेता वहां पहुंच गए थे. जिसके बाद इन लोगों ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध करने वालों में पार्टी फाउंडर मेंबर भी शामिल हैं. बता दें कि पार्टी से निकाले गए पुराने मेंबर्स को मीटिंग में नहीं बुलाया गया है. कुछ नेताओं को तीन दिन पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था.

इतना ही नहीं बैठक के दौरान प्रदर्शन करते हुए दो महिलाओं ने भी केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनपर मनमानी का आरोप लगाया है.

केजरीवाल की ईमानदारी पर क्यों उठ रही हैं उंगलियां ?

बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आप के नेता पार्टी के संयोजक पद पर फैसला ले सकते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा.

Tags

Advertisement