नई दिल्ली. डांस की दुनिया में आपने कई नाम सुने होंगे लेकिन इसमें श्रुति गुप्ता का नाम बिल्कुल अलग है. जी हां. पटियाला की रहने वाली श्रुति गुप्ता वहीं है जिन्होंने हिमाचल स्थित लाहौल स्पीति के बारालाचा पास (ऊंचाई 17198.16 फीट, लगभग 5242 मीटर) में सात मिनट तक कथक किया. यहां लोग चंद मिनट भी सांस लिए बिना लोग जिंदा नहीं रह सकते.
इसी के साथ उनका नाम साल 2016 के वर्ल्ड रिकॉर्ड्म में लिम्का बुक में सबसे अधिक ऊंचाई पर कथक करने के लिए शामिल किया गया है. श्रुति ने इस उपलब्धि पर कहा कि कथक की ड्रेस में जीरो डिग्री में परफॉर्म करना काफी मुश्किल था. इसके लिए उन्होंने छह महीने अभ्यास किया. श्रुति ने यह परफॉर्मेंस देश की रक्षा में सीमा पर तैनात जवानों को समर्पित की है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: