बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अच्छे दिन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया है उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आने में अभी समय लगेगा.
नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अच्छे दिन के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया है उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आने में अभी समय लगेगा.
आडवाणी ने कहा कि अच्छे दिनों की प्रक्रिया वक्त लेगी अगर दिशा ठीक है तो परिणाम भी अच्छे ही होंगे. आडवाणी ने ये भी कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज हमारे नरेंद्र मोदी संसद में प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमने मोदी को कई सालों से गुजरात में काम करते हुए देखा है. मुझे प्रसन्नता होगी अगर निकाय चुनाव में भी वैसे ही परिणाम आएं जैसे लोकसभा और विधानसभा में आते हैं.
बता दें कि आडवाणी गुजरात में निकाय चुनाव में मतदान करने अहमदाबाद पहुंचे हैं. आडवाणी बिहार चुनाव में एनडीए की हार के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बिहार चुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों से चेतना बढ़ी है.