Bangladesh Quota System Protest: पड़ोसी देश बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन खत्म करने को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। पिछले 15 दिनों से छात्रों ने प्रदर्शन से सत्ता को हिला कर रख दिया है। इस हिंसा में अब तक 105 लोग मारे जा चुके हैं। इस हिंसा की वजह से वहां रह रहे भारतीय छात्र भी प्रभावित हुए हैं। उन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए भारत सरकार कोशिश कर रही है।
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि अब तक 978 भारतीय छात्र सुरक्षित भारत लौट चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल और भूटान के भी कुछ पर्यटकों और छात्रों को बाहर निकाला है। वहां रहने वाले छात्रों के माता-पिता चिंतित हैं तो उन्हें बताना चाहते हैं कि हम लगातार संपर्क में है। बता दें कि शेख हसीना सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है। सड़कों पर सेना उतरी हुई है। राजधानी ढाका प्रदर्शनकारियों के लिए एपिसेंटर है।
हिंसक हुए छात्र लाठी, डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। वो बसों और निजी वाहनों को आग के हवाले कर रहे हैं। इस आंदोलन में अब तक 2500 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। शहर दर शहर प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो रही है। स्थिति को कंट्रोल करने में सरकार के पसीने छूटे हुए हैं। पूरे बांग्लादेश में इंटरनेट सर्विस बंद है।
रिजर्वेशन को लेकर उबला बांग्लादेश, 105 मौत के बाद सड़कों पर सेना
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…