September 19, 2024
  • होम
  • हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से सुरक्षित वतन लौटे 978 भारतीय छात्र

हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से सुरक्षित वतन लौटे 978 भारतीय छात्र

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : July 20, 2024, 3:58 pm IST

Bangladesh Quota System Protest: पड़ोसी देश बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन खत्म करने को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। पिछले 15 दिनों से छात्रों ने प्रदर्शन से सत्ता को हिला कर रख दिया है। इस हिंसा में अब तक 105 लोग मारे जा चुके हैं। इस हिंसा की वजह से वहां रह रहे भारतीय छात्र भी प्रभावित हुए हैं। उन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए भारत सरकार कोशिश कर रही है।

978 भारतीय वापस लौटे

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि अब तक 978 भारतीय छात्र सुरक्षित भारत लौट चुके हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल और भूटान के भी कुछ पर्यटकों और छात्रों को बाहर निकाला है। वहां रहने वाले छात्रों के माता-पिता चिंतित हैं तो उन्हें बताना चाहते हैं कि हम लगातार संपर्क में है। बता दें कि शेख हसीना सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है। सड़कों पर सेना उतरी हुई है। राजधानी ढाका प्रदर्शनकारियों के लिए एपिसेंटर है।

सरकार बेबस

हिंसक हुए छात्र लाठी, डंडे और पत्थर लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं। वो बसों और निजी वाहनों को आग के हवाले कर रहे हैं। इस आंदोलन में अब तक 2500 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। शहर दर शहर प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो रही है। स्थिति को कंट्रोल करने में सरकार के पसीने छूटे हुए हैं। पूरे बांग्लादेश में इंटरनेट सर्विस बंद है।

 

रिजर्वेशन को लेकर उबला बांग्लादेश, 105 मौत के बाद सड़कों पर सेना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन