राहुल पर गरजे बादल, पंजाब में आतंक की वापसी चाहती है कांग्रेस

पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बादल ने कांग्रेस पर खालिस्तानी समर्थकों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों राहुल गांधी पंजाब में 80 के दशक के काले दिन वापस लाना चाहते हैं.

Advertisement
राहुल पर गरजे बादल, पंजाब में आतंक की वापसी चाहती है कांग्रेस

Admin

  • November 21, 2015 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बादल ने कांग्रेस पर खालिस्तानी समर्थकों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों राहुल गांधी पंजाब में 80 के दशक के काले दिन वापस लाना चाहते हैं.

सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि खालिस्तान की डिमांड करने वालों की एक रैली में कांग्रेस नेता भी मंच पर नजर आए थे. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस अपना सच्चा रंग दिखा रही है कि वह एक सच्ची एंटी नेशनल पार्टी है.

बादल ने कहा अगर कांग्रेस कहती है कि उसका इस सब से कुछ लेना-देना नहीं है तो फिर वो उन नेताओं के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लेती है जिन्होंने इस रैली में भाग लिया. बादल ने ये भी कहा कि राहुल गांधी कट्टरवादी सगठनों के हाथों में खेल रहे हैं.

सुखबीर बादल के इन आरोपों पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस एक राष्ट्रवादी पार्टी है. शक तो अकाली दल जैसी पार्टियों पर किया जाता है.

Tags

Advertisement