Advertisement

रिलॉन्च होने के बाद मैगी के अब तक बिक गए 3.3 करोड़ पैकेट

प्रतिबंध लगने के बाद फिर से रिलॉन्च हुई मैगी के अब तक करीब 3 करोड़ 3 लाख पैकेट बेचे जा चुके हैं. बता दें कि नेस्ले इंडिया ने पिछले सप्ताह 9 नवंबर को अपने इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड मैगी को बाजार में उतारा था.

Advertisement
  • November 21, 2015 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रतिबंध लगने के बाद फिर से रिलॉन्च हुई मैगी के अब तक करीब 3 करोड़ 3 लाख पैकेट बेचे जा चुके हैं. बता दें कि नेस्ले इंडिया ने पिछले सप्ताह 9 नवंबर को अपने इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड मैगी को बाजार में उतारा था.

नेस्ले का कहना है कि 350 शहरों में मैगी के 3.3 करोड़ पैकेट बेचे जा चुके हैं. नेस्ले 724 वितरकों के जरिए 1 करोड़ 2 लाख आउटलेट्स में मैगी की बिक्री कर रही है.

बाजार में मैगी की वापसी, स्नैपडील पर ऑनलाइन बिक्री भी

बता दें कि करीब पांच महीने पहले एफएसएसएआई यानि खाद्य सुरक्षा नियामक ने मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया था. मैगी पर प्रतिबंध के वित्तीय प्रभाव के बारे में नेस्ले इंडिया का कहना है कि उसे 476.2 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. इसमें 34,663 टन नूडल्स को नष्ट करने की लागत भी शामिल है.

 

 

 

Tags

Advertisement