बिहार में नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण हो गया. लालू यादव के दोनों बेटों ने नीतीश की कैबिनेट में दूसरे और तीसरे नंबर पर शपथ ली. लेकिन राजनीतिक दिलचस्पी का सबब कुछ और ही रहा.
नई दिल्ली. बिहार में नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण हो गया. लालू यादव के दोनों बेटों ने नीतीश की कैबिनेट में दूसरे और तीसरे नंबर पर शपथ ली. लेकिन राजनीतिक दिलचस्पी का सबब कुछ और ही रहा.
नीतीश ने होम रखा, तेजस्वी को पथ निर्माण, तेज को स्वास्थ्य
सबकी नजरें पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर थीं, जहां अरविंद केजरीवाल और लालू यादव का मिलन हो रहा था. जहां भूपिंदर सिंह हुड्डा और अभय चौटाला एक साथ मौजूद थे. जहां शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक साथ मौजूद थे. जहां ममता बनर्जी और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी एक साथ मौजूद थे.
नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में धुर विरोधी नेताओं का जमघट देखकर अब ये चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या नीतीश की ताजपोशी मोदी के खिलाफ ध्रुवीकरण की शुरुआत है ? क्या बिहार में महागठबंधन का मॉडल पूरे देश में लागू हो पाएगा ? इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस.
वीडियो में देंखे पूरा शो