Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लोकसभा चुनाव 2024 में 97 करोड़ वोटर्स करेंगे वोटिंग, इनमें लगभग 2 करोड़ नए मतदाता

लोकसभा चुनाव 2024 में 97 करोड़ वोटर्स करेंगे वोटिंग, इनमें लगभग 2 करोड़ नए मतदाता

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को नतीजे सामने आयेंगे. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि इस बार चुनाव में कितने मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे… 2024 के लोकसभा चुनाव […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 में 97 करोड़ वोटर्स करेंगे वोटिंग, इनमें लगभग 2 करोड़ नए मतदाता
  • March 16, 2024 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को नतीजे सामने आयेंगे.

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि इस बार चुनाव में कितने मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे…

2024 के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर वोटिंग करेंगे. इससे पहले 8 फरवरी को चुनाव आयोग ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 की रिपोर्ट जारी की थी. चुनाव आयोग ने बताया था कि मतदाता सूची में 18 साल से 29 साल की उम्र वाले करीब 2 करोड़ नए वोटर्स को शामिल किया गया है. 2019 के आम चुनाव के मुकाबले अब रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है.

2019-2014 के चुनाव में थे इतने मतदाता

बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ थी, वहीं 2014 में वोटर्स की संख्या 81.45 करोड़ से अधिक थी. 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में आयोजित हुए थे. वहीं, चौथे दिन यानी 23 मई को नतीजे सामने आए थे. इसी तरह से 2014 के आम चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. इसके बाद 7 अप्रैल से 12 मई के बीच 9 चरणों में मतदान हुआ था. 2014 के चुनाव का परिणाम 16 मई को आया था.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में मतदान, जानें कब-कब होगी वोटिंग

Advertisement