Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लेखिका तस्लीमा का फेसबुक अकाउंट बंद, बताया फेसबुक को स्टूपिड

लेखिका तस्लीमा का फेसबुक अकाउंट बंद, बताया फेसबुक को स्टूपिड

 नई दिल्ली. बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया है. फेसबुक ऑथोरिटीज ने ये कदम तब उठाया जब बहुत से लोगों ने उनके पोस्ट की रिपोर्ट की. तसलीमा का फेसबुक पर “नसरीन तसलीमा” नाम से अकाउंट है, जिस पर वे अपने विचार लिखती रहती हैं. लेकिन जब कल उन्होंने […]

Advertisement
  • April 16, 2015 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

 नई दिल्ली. बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया है. फेसबुक ऑथोरिटीज ने ये कदम तब उठाया जब बहुत से लोगों ने उनके पोस्ट की रिपोर्ट की. तसलीमा का फेसबुक पर “नसरीन तसलीमा” नाम से अकाउंट है, जिस पर वे अपने विचार लिखती रहती हैं. लेकिन जब कल उन्होंने अपना एकाउंट देखा तो ये  डिसएबल था.

जब भी स्टूपिड इस्लामिस्ट मेरे फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत करते हैं. स्टूपिड फेसबुक ऑथोरिटी हमेशा मेरा अकाउंट डिसएबल कर देती है

तस्लीमा ने कहा है कि ‘जब भी स्टूपिड इस्लामिस्ट मेरे फेसबुक पोस्ट को लेकर शिकायत करते हैं. स्टूपिड फेसबुक ऑथोरिटी हमेशा मेरा अकाउंट डिसएबल कर देती है.’

Tags

Advertisement