नई दिल्ली. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में अनियमितता को लेकर बीसीसीआई अगले साल होने वाली टी-20 मैच की मेजबानी डीडीसीए को नहीं देगा. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि अगर डीडीसीए तीन दिसंबर को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आयोजन नहीं कर पाया तो उससे 2016 में होने वाले टी-20 मैच की मेजबानी छीनी जा सकती है.
वहीं दिल्ली सरकार ने डीडीसीए को 24 करोड़ रुपये का मनोरंजन कर अदा करने को कहा है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कीर्ति आदाज ने डीडीसीए में अनियमितता को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद संसद ने इस मामले को गृह मंत्रालय के सुपुर्द कर दिया था. गृह मंत्रालय ने इस मामले को खेल मंत्रालय को सुपुर्द कर दिया और खेल मंत्रालय ने इस मामले को दिल्ली सरकार के सुपुर्द करते हुए इस संबंध में जांच करने को कहा था.
इसके बाद बीसीसीआई ने डीडीसीए को बीते तीन साल का अपना बैलेंस शीट जारी करने के लिए कहा. बैलेंस शीट मुम्बई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय पहुंच चुका है और इस पर डीडीसीए निदेशकों के हस्ताक्षर हैं. इसका मतलब यह है कि डीडीसीए को बीसीसीआई की ओर से करीब 30 करोड़ रुपये का ग्रांट नहीं मिलेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो डीडीसीए दिल्ली सरकार को 24 करोड़ रुपये का मनोरंजन कर नहीं दे सकेगा.
समिति ने सौंपी रिपोर्ट
दिल्ली सरकार ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से जुड़ी वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया था जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट के बाद अगर कुछ कार्रवाई हुई तो डीडीसीए भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आयोजन नहीं कर पाएगा और चौथा टेस्ट मैच पुणे स्थानांतरित कर दिया जाएगा.