Odisha Train Accident: 950 घायल यात्री डिस्चार्ज, बंगाल सीएम करेंगी अस्पताल का दौरा

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत और करीब 1000 से अधिक लोग घायल हो गए थे. हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब तक 950 लोगों को डिस्चार्ज कर लिया गया है. 170 शवों की हुई […]

Advertisement
Odisha Train Accident:  950 घायल यात्री डिस्चार्ज, बंगाल सीएम करेंगी अस्पताल का दौरा

SAURABH CHATURVEDI

  • June 5, 2023 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत और करीब 1000 से अधिक लोग घायल हो गए थे. हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब तक 950 लोगों को डिस्चार्ज कर लिया गया है.

170 शवों की हुई शिनाख्त

बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों में 170 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है. राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के अनुसार शवों को परिवार तक भेजने में पूरी मदद की जा रही है.

ट्रेनों की आवाजाही शुरु

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 270 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है. फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा दिया गया है. हादसे के बाद अब ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.

ममता बनर्जी करेंगी दौरा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल यानी 6 जून को ओडिशा में भर्ती घायलों को देखने के लिए जाएंगी. पश्चिम बंगाल के मृतकों को ममता बनर्जी ने मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने मौत के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए थे.

मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर निशाना साधा है. खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि रेल मंत्री ने हादसे की सीबीआई जांच की मांग क्यों की? सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है ना कि रेल दुर्घटनाओं की.

Team India: दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या

Advertisement