मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. माना जा रहा है कि धमकी इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से भेजी गई है. पुलिस से अनुसार धमकी करीब तीन सप्ताह पहले राजन के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसके बाद आरबीआई ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को इसकी सूचना दी थी.
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. माना जा रहा है कि धमकी इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से भेजी गई है. पुलिस से अनुसार धमकी करीब तीन सप्ताह पहले राजन के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई थी, जिसके बाद आरबीआई ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को इसकी सूचना दी थी.
राजन अभी देश से बाहर हैं, लेकिन पुलिस ने इस दौरान आरबीआई मुख्यालय पर पहरा मजबूत कर दिया है. साइबर सेल ई-मेल की विश्वसनीयता सहित यह जांच करने में जुटी हुई है कि यह कहां से भेजा गया है. मेल भेजने वाले ने कहा है कि उसे राजन को मार डालने की सुपारी मिली है, लेकिन इस विषय पर वह मोल-भाव कर सकता है.