देश भर में IPS अधिकारियों के करीब 20 पर्सेंट पद खाली, सरकार ने संसद में दी जानकारी

देश भर में फिलहाल IPS अधिकारियों के करीब 20 परसेंट यानी 938 पद खाली है, ऐसा संसद में गृह मंत्रालय द्वारा बताया गया. वहीं दिल्ली में भी ज्वाइंट सीपी, एडीशनल सीपी, डीसीपी, एडीशनल डीसीपी, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और पुलिस कर्मियों के कई पद रिक्त हैं. जिन्हें भरने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है.

Advertisement
देश भर में IPS अधिकारियों के करीब 20 पर्सेंट पद खाली, सरकार ने संसद में दी जानकारी

Aanchal Pandey

  • March 6, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय द्वारा संसद में दिए गए बयान के मुताबिक फिलहाल देश में बीस प्रतिशत यानी 938 आईपीएस अधिकारियों के पद रिक्त हैं. फ़िलहाल देश में 4843 IPS पद हैं जबकि सिर्फ 3905 पर ही तैनाती हो पाई है. वहीं IAS अफसरों की बात करें तो देश में 6500 पद हैं जबकि सिर्फ 4990 पर ही अधिकारियों की तैनाती है. गृह मंत्रालय इस कमी को पूरा करने के लिए कई कदम उठा रहा है. आईपीएस बैच साइज बढ़ाई जा रही है और स्टेट ऑफिसर्स को प्रमोट किया जा रहा है.

बता दें कि अगले 2 सालों में IAS अधिकारियों की संख्या में और भी कमी आने वाली है. ऐसा तब हो रहा है जब इन वर्षों में आईएएस अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. बसावन समिति की सलाह पर वर्ष 2010 से 2019 के बीच हर साल 180 नए आईएएस अधिकारियों का चयन किया जाना था.

दिल्ली में भी कमी
इसके अलावा दिल्ली में इस साल अब तक 3 ज्वाइंट सीपी, 10 एडीशनल सीपी, 3 डीसीपी, 23 एडीशनल डीसीपी, 7063 कांस्टेबल, 3279 हेड कांस्टेबल समेत 12032 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की कमी है.

यह भी पढ़ें- 4 साल तक गायब रहे थे UP के ये IPS अफसर, लौटे तो बनाए गए DIG

यूपी के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने मंच से ली अयोध्या में राम मंदिर बनाने की शपथ, वीडियो वायरल

https://youtu.be/XOtIWRAxD_I

 

Tags

Advertisement