नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान से उनकी कोलकाता वाली आईपीएल टीम को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर कांग्रेस ने कहा है कि ‘असहिष्णुता’ वाले बयान के कारण सरकार शाहरुख से बदला ले रही है.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “शाहरुख खान ने इन्टॉलरेंस पर बयान दिया था. इसके बाद से सरकार उनके पीछे पड़ी थी. इन्टॉलरेंस पर बयान देने के बाद ईडी ने शाहरुख से पूछताछ की है. यह गलत है. शाहरुख जैसे जाने-माने आर्टिस्ट के साथ चार घंटे तक पूछताछ सरासर गलत है.’
आरोप है कि शाहरुख ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआऱ) के शेयर कम कीमत पर बेचे हैं. उन्होंने जूही चावला के पति जय मेहता की विदेशी कंपनी ‘सी आइलैंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड’ के साथ ट्रांसफर डील के दौरान अपने शेयर्स का मूल्य कम लगाया.
उनकी आईपीएल टीम ‘द नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का भी शक है. हालांकि शाहरुख ने इन सारे आरोपों को गलत बताया है.