कर्नाड ने की माफ़ी की पेशकाश, BJP नेता को भी मिली धमकी

टीपू सुल्तान पर जारी विवाद में बयान देकर हिंदू अतिवादियों के निशाने पर आए ज्ञानपीठ अवार्डी नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड ने माफ़ी कीई पेशकश की है. कर्नाड ने बेंगलुरु के एयरपोर्ट का नाम टीपू के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर लेखक कलबुर्गी की तरह मार देने की धमकी मिली थी.

Advertisement
कर्नाड ने की माफ़ी की पेशकाश, BJP नेता को भी मिली धमकी

Admin

  • November 12, 2015 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बेंगलुरू. टीपू सुल्तान पर जारी विवाद में बयान देकर हिंदू अतिवादियों के निशाने पर आए ज्ञानपीठ अवार्डी नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड ने माफ़ी कीई पेशकश की है. कर्नाड ने बेंगलुरु के एयरपोर्ट का नाम टीपू के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर लेखक कलबुर्गी की तरह मार देने की धमकी मिली थी. 
 
बीजेपी नेता प्रताप भी निशाने पर
टीपू के समर्थन में बयान देने के लिए कथित तौर पर कर्नाड और बीजेपी के एक सांसद को जान से मारने की धमकियां  मिली हैं. दरअसल, कर्नाड को टीपू सुल्‍तान का पक्ष लेने और बेंगलुरू एयरपोर्ट का नामकरण टीपू पर करने के बयान को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. एक ट्वीट में कहा गया है, ‘ज्ञानपीठ अवार्डी का हाल भी एमएम कलबुर्गी की तरह होगा.’  लेखक कलबुर्गी की इसी साल महाराष्‍ट्र में उनके घर पर गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी.
 
हालांकि, बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया, लेकिन ऐहतियात के तौर कर्नाड के घर के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है भाजपा नेता प्रताप सिम्‍हा को भी फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है. प्रताप ने कथित तौर पर कहा था कि  सिद्धारमैया सरकार टीपू की जयंती को मनाकर राज्‍य में नफरत फैला रही है.
 
दरअसल, कर्नाड की ओर से की गई टीपू सुल्‍तान की प्रशंसा विरोधियों को रास नहीं आ रही. बेंगलुरू एयरपोर्ट का नामकरण केमपेगौड़ा के बजाय टीपू पर करने का सुझाव भी दक्षिणपंथियों को पसंद नहीं आ रहा है. वैसे विवाद बढ़ता देखकर कर्नाड ने ‘डैमेज कंट्रोल’ की कोशिश की है. उन्‍होंने कहा कि , ‘यदि मेरी टिप्‍पणी से कोई आहत हुआ हो तो मैं माफी मांगता हूं.’ केमपेगौड़ा विजयनगर साम्राज्य के तहत जागीरदार थे, जिन्होंने 1537 में बेंगलुरू की स्थापना की थी.
 
VHP बोली कर्नाड सिद्धारमैया के आदमी
विहिप के राज्‍य सचिव बासवराज, कर्नाड के बयान को लेकर सर्वाधिक मुखर हैं. वे टाउन हाल में इस मसले पर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्‍सा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘केम्‍पेगौड़ा इस शहर के संस्‍थापक थे. हम गिरीश कर्नाड के बयान की आलोचना करते हैं. वे लेखकर नहीं है, केवल मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया के आदमी हैं.’
 

Tags

Advertisement