सरबत खालसा के दो नेताओं को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों ने स्वर्णमंदिर के जत्थेदार का भाषण रोकने की धमकी दी थी. बता दें कि सरबत खालसा ने कल एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह को अकला तख्त का जत्थेतार नियुक्त कर दिया था.

Advertisement
सरबत खालसा के दो नेताओं को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया

Admin

  • November 11, 2015 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अमृतसर. पंजाब पुलिस ने अमृतसर में सरबत खालसा के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों ने स्वर्णमंदिर के जत्थेदार का भाषण रोकने की धमकी दी थी. बता दें कि सरबत खालसा ने कल एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह को अकला तख्त का जत्थेतार नियुक्त कर दिया था.
 
 
इस मामले में पुलिस ने दो कट्टरपंथी सिख नेताओं मोहखाम सिंह और सिमरनजीत सिंह मान को गिरफ्तार किया है. कट्टरपंथी नेताओं ने यह धमकी भी दी है कि वो शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नियुक्त जत्थेदार को काम नहीं करने देंगे. यह सारा विवाद उस समय शुरू हुआ, जब मौजूदा जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के नेतृत्व में अकाल तख्त ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को माफी देने का फैसला किया.

Tags

Advertisement