भोपाल. घर की लक्ष्मी….लाडली…लाडो…किसी के घर बेटी पैदा हो, तो ऐसी बातें ज्यादातर लोग दिल रखने के लिए ही करते हैं. लेकिन, क्या समाज बेटियों को घर की लक्ष्मी, लाडली और लाडो बनाकर दिल में भी रखता है ?
‘सफरनामा’ की इस कड़ी में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और सत्कार का सच जानने के लिए इंडिया न्यूज़ ने मध्य प्रदेश का रुख किया. इस सफर में महिला सशक्तिकरण को लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार की योजनाओं का पूरा ब्यौरा है कि कैसे शिवराज सरकार ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना भी शुरू की.
इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार की जननी सुरक्षा योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडो अभियान आज गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने घरेलू हिंसा की शिकार होने वाली महिलाओं को जागरूक करने के लिए और पीडित महिलाओं की मदद के लिए शौर्य दल का गठन भी ग्रामीण स्तर पर किया है. ये दल कैसे काम करता है. ये जानने की भी कोशिश की गई.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए ‘सफरनामा’: