नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान पर बयान देकर विवाद खड़ा कर चुके बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अब अपनी पार्टी के सांसद और अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा की तुलना कुत्तों से करते हुए कहा है कि गाड़ी के नीचे आ गए कुत्ते को लगता है कि गाड़ी उसके भरोसे चल रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ” जब गाड़ी चलती है, कुत्ता नीचे चलता है, कुत्ते समझता है गाड़ी मेरे भरोसे चल रही है.” उन्होंने कहा कि पार्टी एक व्यक्ति के भरोसे नहीं चलती, पूरा संगठन होता है.
शत्रुघ्न सिन्हा आजकल पार्टी से नाराज चल रहे हैं और खुलकर नीतीश कुमार और लालू यादव के समर्थन में बोलते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पार्टी के स्टैंड के खिलाफ जाकर कहा था कि बिहार में लालू-नीतीश की सरकार बनने पर जंगलराज नहीं आएगा.
इससे पहले विजयवर्गीय ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के असहिष्णुता वाले बयान पर कहा था कि यह देशद्रोह नहीं तो क्या? इस बयान के बाद विवाद होने पर हालांकि विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट वापस ले लिए थे लेकिन माफी से इंकार कर दिया था.