पटना. बिहार की जनता ने बीजेपी के नेता पुत्रों को भी पूरी तरह नकार दिया है. बीजेपी के टिकट पर 3 नेता पुत्र मैदान में थे लेकिन तीनों को ही हार का सामना करना पड़ा है. बक्सर से बीजेपी के सांसद अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को भागलपुर से हार का सामना करना पड़ा है. अर्जित को कांग्रेस के अजीत शर्मा ने 10 हज़ार से ज्यादा वोटों से हराया है.
BJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बक्सर जिले की ब्रह्मपुर सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. विवेक को RJD के शम्भुनाथ यादव ने करीब 31 हज़ार वोटों से हराया है.
दरभंगा की केवटी सीट से बीजेपी के टिकट पर मधुबनी से बीजेपी के सांसद हुकुमनारायण यादव के बेटे अशोक कुमार यादव भी चुनाव हार गए हैं. अशोक को RJD के फ़राज़ फातमी ने करीब 8 हज़ार वोटों से हरा दिया. फ़राज़ फातमी भी आरजेडी नेता मोहम्मद अशरफ अली फातमी के बेटे हैं. अशरफ यूपीए की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं.