लालू-नीतीश की जीत पर सुशील बोले, BJP के लिए ऐसी हार की उम्मीद न थी

बिहार चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की जीत पर बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह बिहार की जनता का चुनाव है और पार्टी इसका सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी को बिहार में उम्मीद से भी कम सीटें मिली है. अब पार्टी की हार पर आत्मविश्लेषण किया जाएगा.

Advertisement
लालू-नीतीश की जीत पर सुशील बोले, BJP के लिए ऐसी हार की उम्मीद न थी

Admin

  • November 8, 2015 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार चुनाव में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की जीत पर बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह बिहार की जनता का चुनाव है और पार्टी इसका सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी को बिहार में उम्मीद से भी कम सीटें मिली है. अब पार्टी की हार पर आत्मविश्लेषण  किया जाएगा.
 
उन्होंने कहा, ‘जनता ने महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है. अच्छा है कि यह खंडित जनादेश नहीं है. उन्होंने कहा, ‘वह आने वाली सरकार का हरसंभव सहयोग करेंगे और विपक्ष में रह कर अपनी भूमिका अदा करेंगे.’
 
एनडीए के खिलाफ बिहार विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से आगे बढ़ चुके महागठबंधन के नेता जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला करते हुआ कहा है कि चुनाव के दौरान जिस तरह से ध्रुवीकरण की कोशिश की गई थी लेकिन लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया.
 

Tags

Advertisement