पटना. एनडीए के खिलाफ बिहार विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से आगे बढ़ चुके महागठबंधन के नेता जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला करते हुआ कहा है कि चुनाव के दौरान जिस तरह से ध्रुवीकरण की कोशिश की गई थी लेकिन लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह की दिलचस्पी लोगों ने बिहार चुनाव में दिखाई उससे ज़ाहिर है कि लोग देश में सशक्त विपक्ष देखना चाहते हैं और बिहार इस ज़िम्मेदारी को समझता है.
नीतीश कुमार ने कहा कि आगे का साझा कार्यक्रम तय हो चुका है और चुनाव के दौरान सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जिस तरह की एकजुटता दिखाई वो आगे भी जारी रहेगी.