बिहार: बस AXIS का Exit Poll असली, बाकी सब झूठे निकले

बिहार चुनाव पर एकमात्र सर्वे एजेंसी AXIS का आकलन सही निकला और बाकी बची सारी एजेंसियों के डाटा और अनुमान को बिहार के वोटरों ने झूठा साबित कर दिया. AXIS अकेली एजेंसी थी जिसने नीतीश-लालू-कांग्रेस के महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था.

Advertisement
बिहार: बस AXIS का Exit Poll असली, बाकी सब झूठे निकले

Admin

  • November 8, 2015 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. बिहार चुनाव पर एकमात्र सर्वे एजेंसी AXIS का आकलन सही निकला और बाकी बची सारी एजेंसियों के डाटा और अनुमान को बिहार के वोटरों ने झूठा साबित कर दिया. AXIS अकेली एजेंसी थी जिसने नीतीश-लालू-कांग्रेस के महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था.

एक्सिस के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 169-183 सीटों का रेंज दिया गया था जबकि एनडीए को 58 से 70 सीटों का रेंज. अन्य को इस पोल में 3 से 7 सीटों का अनुमान जताया गया था.

मीसा भारती हो सकती हैं बिहार की डिप्टी सीएम: सूत्र

इस वक्त जो नतीजे और मतगणना के तकरीबन आखिरी दौर के रुझान हैं उसके मुताबिक महागठबंधन 178 सीट के साथ दो तिहाई बहुमत से आगे बढ़ चुका है. लालू यादव का आरजेडी 80, नीतीश कुमार का जेडीयू 72 और सोनिया गांधी की कांग्रेस 26 सीटें जीतती दिख रही है.

एनडीए इस वक्त 59 पर चल रहा है जिसमें बीजेपी की 52 सीटें शामिल हैं. रामविलास की एलजेपी 3, जीतनराम मांझी की हम 2 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा 2 सीटों पर विजयपथ की तरफ बढ़ रही है.

वो एग्जिट पोल जिसमें एनडीए की सरकार बन रही थी
 
सबसे हास्यास्पद एग्जिट पोल न्यूज़24-चाणक्य का साबित हुए जिसने NDA को 155 सीटों का अनुमान लगाया था जबकि महागठबंधन को 83 सीट दिए थे. एनडीटीवी-हंसा एग्जिट पोल में एनडीए को 120-130 सीट और महागठबंधन को 105-115 सीट दी गई थी. जी न्यूज़ के एग्जिट पोल में एनडीए को 120 और महागठबंधन को 117 सीटें दी गई थीं.
 
वो एग्जिट पोल जिसमें महागठबंधन की सरकार बन रही थी
 
CNX मीडिया के एक्जिट पोल में महागठबंधन को 135, NDA को 95 और अन्य को 13 सीट दिया गया था. इंडिया टीवी-C वोटर्स के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 112-132 और NDA को 101-121 सीट मिलने का अनुमान था.
 
 
ABP-नील्सन के सर्वे में महागठबंधन को 130 और NDA को 108 सीटों का अनुमान लगाया गया था. अंग्रेजी चैनल TIMES NOW  के पोल में NDA को 111 और महागठबंधन को 122 सीटें दिखाई गई थी.
 
वो एग्जिट पोल जिसमें एनडीए और महागठबंधन दोनों की सरकार बन रही थी
 
इंडिया टुडे-सिसरो के एग्जिट पोल में NDA को 113-127 और महागठबंधन को 111-123 सीटों की रेंज दी गई थीं. इसका मतलब ये था कि राज्य में एनडीए की भी सरकार बन सकती है और महागठबंधन की.
 
 
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में साधारण बहुमत के लिए 122 विधायक और दो तिहाई बहुमत के लिए 162 विधायक चाहिए. नतीजों के हिसाब से लालू-नीतीश-कांग्रेस के महागठबंध को दो तिहाई से भी ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.
 

Tags

Advertisement