हैदराबाद. मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी तौर पर हार है. ओवैसी की पार्टी भी विधानसभा चुनाव में उतरी थी. इसने राज्य विधानसभा की 243 में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.
उन्होंने कहा कि यह मोदी की निजी हार है, क्योंकि इससे पहले किसी भी चुनाव में किसी प्रधानमंत्री ने प्रचार अभियान में इस तरह हिस्सा नहीं लिया था. जैसा बिहार विधानसभा चुनाव लिया है.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ, जिसकी मतगणना रविवार को हो रही है. रुझानों में महागठबंधन को 173 सीट और एनडीए को 62 सीटें मिली हैं