Advertisement

आडवाणी का 88वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 88वें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि आडवाणी जी को उनके जन्मदिन की बधाई देता हूं. वह दीर्घायु हों और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे.

Advertisement
  • November 8, 2015 2:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 88वें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि आडवाणी जी को उनके जन्मदिन की बधाई देता हूं. वह दीर्घायु हों और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे.

उन्होंने आगे लिखा है कि आडवाणी जी ने देश के लिए अपना अहम योगदान दिया है. उनके अद्वितीय ज्ञान और दृष्टिकोण ने आडवाणी जी को सार्वजनिक जीवन में सबसे बड़ी हस्ती बनाया है.

उन्होंने लिखा है कि मैने उनसे काफी कुछ सीखा है. एक अस्वार्थ कार्यकर्ता होने के नाते वो मेरे सबसे अच्छे अध्यापक हैं.

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे कई बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. आडवाणी का जन्म आज ही के दिन आठ नवंबर 1927 को वर्तमान पाकिस्तान के कराची में हुआ था.

 

Tags

Advertisement