नई दिल्ली. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. इससे अब पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 1.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई है.
सीबीईसी की अधिसूचना के अनुसार, अनब्रांडेड और सामान्य पेट्रोल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी अब 5.46 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 7.06 रुपए प्रति लीटर कर दी गई.
दूसरी तरफ शुक्रवार के दिन सरकार ने ‘स्वच्छ भारत’ के लिए फंडिंग जुटाने के लिए 0.5 फीसदी सेस वसूलने की घोषणा की है, जिसे सर्विस टैक्स में अतिरिक्त मूल्य के रुप में जोड़ा गया है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो: