Advertisement

900 करोड़ ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा, कोकीन छिपाने के लिए लगाया दिमाग लेकिन…

दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) द्वारा बरामद 900 करोड़ रुपये की ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान एनसीबी अधिकारियों को कुछ सुराग भी मिले। इन सुरागों के बाद एनसीबी रैकेट से जुड़े ड्रग सप्लायर अवधेश यादव तक पहुंची। नांगलोई स्थित अवधेश यादव के घर पर छापेमारी की गई

Advertisement
900 करोड़ ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा, कोकीन छिपाने के लिए लगाया दिमाग लेकिन…
  • November 16, 2024 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) द्वारा बरामद 900 करोड़ रुपये की ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एनसीबी के उप महानिदेशक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बरामद कोकीन को 6 लेयर में छिपाया गया था ताकि किसी को शक न हो कि पैकेट में ड्रग्स है। ड्रग्स को छिपाने के लिए कागज, पॉलीथिन, थर्मोकोल, कार्डबोर्ड, कपड़े और कार्बन का इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं, 6 लेयर पैक करने के बाद ड्रग्स के पैकेट को कपड़े के एक बड़े बॉक्स के बीच में रखा गया था, ताकि कहीं स्कैन करने पर ड्रग्स दिखाई न दे।

ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन

अधिकारियों के मुताबिक, ड्रग्स की एक खेप पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी थी, लेकिन अभी इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वाकई में इसमें ड्रग्स थी या फिर सिर्फ सैंपल खेप कोरियर के जरिए भेजी गई थी। दरअसल एनसीबी लगातार ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली कि एक कूरियर के जरिए ड्रग्स की खेप ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही है।

मिली इनफार्मेशन के आधार पर 11 नवंबर को एनसीबी ने कूरियर कंपनी का एक पैकेट पकड़ा। जांच में पता चला कि इस पैकेट में एक किलो से ज्यादा हाई क्वालिटी कोकीन है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है।

हाई क्वालिटी कोकीन

जांच के दौरान एनसीबी अधिकारियों को कुछ सुराग भी मिले। इन सुरागों के बाद एनसीबी रैकेट से जुड़े ड्रग सप्लायर अवधेश यादव तक पहुंची। नांगलोई स्थित अवधेश यादव के घर पर छापेमारी की गई. एनसीबी ने छापेमारी में अवधेश के घर से 75 पैकेट बरामत किए। हाई क्वालिटी कोकीन की जांच में यह पता चला की यह11 नवंबर के दिन जब्त माल के खेप से है।

मामले में हुई गिरफ्तारी

NCB ने सबसे पहले हवाला ऑपरेटर अवधेश यादव को नांगलोई से गिरफ्तार किया और बाद में लोकेश चोपड़ा को गिरफ्तार किया, जो अवधेश को लॉजिस्टिक स्पोर्ट दे रहा था। दोनों आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर NCB के पास भेज दिया गया है। NCB आरोपियों से यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इससे पहले दिल्ली से कितनी बार नशे की खेप बाहर भेजी गई है।

यह भी पढ़ें :

 

युवक ने बाइक को बनाया डंपर, बिठाए बंपर लोगो, ट्रैफिक पुलिस ने जोड़े हाथ

Advertisement