पटना: बिहार की कोचाधामन विधानसभा सीट से राजद के विधायक इजहार असफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक असफी एक शिक्षक को धमकी देते दिख रहे हैं. इस दौरान वह कह रहे हैं कि यहां की जेलों में बंद 90 फीसदी गुंडे-मवाली हमारे (राजद के) लोग […]
पटना: बिहार की कोचाधामन विधानसभा सीट से राजद के विधायक इजहार असफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक असफी एक शिक्षक को धमकी देते दिख रहे हैं. इस दौरान वह कह रहे हैं कि यहां की जेलों में बंद 90 फीसदी गुंडे-मवाली हमारे (राजद के) लोग हैं. दो दिन के अंदर ही तुम्हारी दुर्गति करवा देंगे.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 31 जुलाई 2024 का है. उच्च माध्यमिक विधायक अहमदनगर में शिक्षक ने एक स्कूली छात्र की पिटाई कर दी थी. इसके बाद विधायक छात्र को इंसाफ दिलाने के लिए स्कूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिक्षक को खूब धमकाया. राजद विधायक ने कहा कि जेल में बंद बदमाश और हत्यारे सब हमारे लोग ही हैं. अगर बाहर तुम्हारा कुछ नहीं होता है तो जेल के अंदर ही तुम्हारी दुर्गति करवा देंगे.
राजद विधायक के वायरल वीडियो पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने इस वीडियो की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि कानून की नजर में सभी लोग बराबर हैं, फिर चाहे वह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री हों, या फिर विधायक हों. इनमें से कोई भी कानून को हाथ में लेने की बात करते हैं तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
बिहार: यात्रा से पहले तेजस्वी यादव का फूटा गुस्सा, कहा- दो बार तरस खाकर कल्याण कर दिया अब नहीं