Sachin-Seema Love Story: 9 साल की शादी… सऊदी में पहला पति… जानिए कैसी थी सीमा की पहली शादी

नई दिल्ली: प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली सीमा हैदर चार बच्चों की मां है. वह पहले से ही शादीशुदा थी जिसे दो साल पहले नोएडा के निवासी सचिन से प्यार हो गया था. ये प्यार इतना बढ़ गया कि आज इसने जूनून की शक्ल ले ली। जूनून से भरी इस प्रेम […]

Advertisement
Sachin-Seema Love Story: 9 साल की शादी… सऊदी में पहला पति… जानिए कैसी थी सीमा की पहली शादी

Riya Kumari

  • July 11, 2023 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली सीमा हैदर चार बच्चों की मां है. वह पहले से ही शादीशुदा थी जिसे दो साल पहले नोएडा के निवासी सचिन से प्यार हो गया था. ये प्यार इतना बढ़ गया कि आज इसने जूनून की शक्ल ले ली। जूनून से भरी इस प्रेम कहानी की चर्चा नुक्कड़ से लेकर सोशल मीडिया पर बराबर जारी है. इस प्रेम कहानी के आलोचक भी कई हैं जो सीमा को पागलपन का शिकार बता रहे हैं वहीं कई लोग उसके इस कारनामे को सराह भी रहे हैं. इस बीच सीमा के पहले पति और पाकिस्तान में उसके ससुराल को लेकर भी सवाल खड़े होते हैं.

2014 में हुई थी पहली शादी

हाल ही में एक समाचार चैनल ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित सीमा के पहले ससुराल वालों से बातचीत की. बता दें, भारत आने के बाद सीमा ने शादी कर हिंदू धर्म अपना लिया है. सीमा हैदर की पहली शादी की बात करें तो वह साल 2014 में हुई थी. सीमा के पहले पति का नाम गुलाम हैदर है जो अभी भी सऊदी में रह रहा है. गुलाम हैदर शुरुआत में सीमा के साथ बलूचिस्तान में ही रहता था लेकिन बाद में वह दोनों कराची चले गए. गुलाम हैदर के पिता ने एक समाचार चैनल को बताया है कि बाद में गुलाम हैदर सऊदी चला गया. इसके बाद सीमा कराची से अपने चारों बच्चों को लेकर भारत भाग आई. अब सीमा के पहले ससुराल वालों की मांग है कि सीमा को भले ही भारत में रहने दिया जाए लेकिन उसके चारों बच्चों को पकिस्तान वापस भेज दिया जाए.

 

कौन है सीमा?

गौरतलब है कि बीते दिन पाकिस्तान के बलूच इलाके से सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थी. वह पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई थी जिसके पीछे उसने प्रेम प्रसंग होने का हवाला दिया था. दरअसल सीमा को दो साल पहले नोएडा के युवक सचिन से फ़ोन पर पब्जी खेलते हुए प्यार हो गया था. दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सीमा ने पाक-भारत की सीमा पार कर ली.

हालांकि सीमा को बाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया था जिसके बाद उसने सचिन से शादी रचा ली है. सचिन के परिवार ने भले ही सीमा और उसके चार बच्चों को कबूल लिया हो लेकिन अभी भी वह भारत में अवैध रूप से रह रही है. कई लोगों ने सीमा के पाकिस्तानी होने तक पर सवाल उठाए हैं.बहरहाल सीमा अब हिंदू धर्म अपना चुकी है जिसे लेकर दोनों देशों की जनता के बीच रोष देखा जा सकता है.

Advertisement