नई दिल्ली. देश भर में होने वाली 26 दिसंबर को बैंकों की हड़ताल को यूनियन संगठन ने वापस ले लिया गया है. ये हड़ताल यूएफबीयू के अंतर्गत होने वाली थी, जो अब नहीं होगी. बता दें कि यूएफबीयू 9 बैंक यूनियनों का संगठन है, जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज असोसिएशन और नैशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स आदि यूनियनें शामिल हैं. इन बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारियों ने 26 दिसंबर को विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया था जिसे अब वापस ले लिया है.
इन सभी बैंक कर्मचारियों और कर्मचारियों और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कहा कि यह विलय बैंक या बैंक ग्राहकों के हित में नहीं है. वहीं सरकार ने साल 2018 सितंबर में सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक और देना बैंक का रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) रूपरेखा के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय करने की घोषणा की थी. इस बात से नाराज कर्मचारी और यूनियनों द्वारा 26 दिसंबर को रैली निकालने का बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया था इसके साथ ही कर्मचारियों ने दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.
बता दें कि बैंकों के अधिकारियों की यूनियन नेशुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के इन्हीं मांगों और वेतन वार्ता को पूरा करने की मांग को लेकर हड़ताल की थी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…