9 Unions Bank Withdrew strike: आम आदमी को मिली राहत, 9 बैंक यूनियनों ने वापस ली 26 दिसंबर की हड़ताल

9 Unions Bank Withdrew strike: यूएफबीयू 9 बैंक यूनियनों का संगठन है, जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज असोसिएशन और नैशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स आदि यूनियनें शामिल हैं.

Advertisement
9 Unions Bank Withdrew strike: आम आदमी को मिली राहत, 9 बैंक यूनियनों ने वापस ली 26 दिसंबर की हड़ताल

Aanchal Pandey

  • December 23, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश भर में होने वाली 26 दिसंबर को  बैंकों की हड़ताल को यूनियन संगठन ने वापस ले लिया गया है. ये हड़ताल यूएफबीयू के अंतर्गत होने वाली थी,  जो अब नहीं होगी. बता दें कि यूएफबीयू 9 बैंक यूनियनों का संगठन है, जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज असोसिएशन और नैशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स आदि यूनियनें शामिल हैं. इन बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारियों ने 26 दिसंबर को विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रस्तावित विलय के खिलाफ एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया था जिसे अब वापस ले लिया है.

इन सभी बैंक कर्मचारियों और कर्मचारियों और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कहा कि यह विलय बैंक या बैंक ग्राहकों के हित में नहीं है. वहीं सरकार ने साल 2018 सितंबर में सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक और देना बैंक का रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) रूपरेखा के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय करने की घोषणा की थी. इस बात से नाराज कर्मचारी और यूनियनों द्वारा 26 दिसंबर को रैली निकालने का बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया था इसके साथ ही कर्मचारियों ने दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.

बता दें कि बैंकों के अधिकारियों की यूनियन नेशुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के  इन्हीं मांगों और वेतन वार्ता को पूरा करने की मांग को लेकर हड़ताल की थी.

India Post Bank launch Net Banking Service : बैंकिग सुविधा के बाद इंडिया पोस्ट बैंक ने शुरू की इंटरनेट सर्विस, घर बैठे कर सकेंगे अपना अकाउंट अपडेट

Bank closed from 21st to 26th December: इस हफ्ते निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, 21 से 26 दिसंबर तक रहेंगे बंद

 

Tags

Advertisement