Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2016 के अंत तक महाराष्ट्र में होंगे 50 स्मार्ट गांव: CM फड़णवीस

2016 के अंत तक महाराष्ट्र में होंगे 50 स्मार्ट गांव: CM फड़णवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने गुरुवार को कहा कि वे अरिन्सल से शुभारंभ करके 2016 के अंत तक 50 स्मार्ट गांव बनाने की कोशिश करेंगे. फड़णवीस ने यहां एक प्रोद्यौगिकी सम्मेलन में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष भास्कर प्रमाणिक के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हम केवल स्मार्ट शहर ही नहीं, स्मार्ट गांव बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं. हमारी पहली ऐसी योजना अरिन्सल गांव के लिए है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट हमारी मदद करेगा. 2016 के अंत तक हम 50 स्मार्ट गांव बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
  • November 5, 2015 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने गुरुवार को कहा कि वे अरिन्सल से शुभारंभ करके 2016 के अंत तक 50 स्मार्ट गांव बनाने की कोशिश करेंगे. फड़णवीस ने यहां एक प्रोद्यौगिकी सम्मेलन में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष भास्कर प्रमाणिक के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम केवल स्मार्ट शहर ही नहीं, स्मार्ट गांव बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं. हमारी पहली ऐसी योजना अरिन्सल गांव के लिए है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट हमारी मदद करेगा. 2016 के अंत तक हम 50 स्मार्ट गांव बनाने की कोशिश करेंगे.
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अरिन्सल जिसे कुपोषण की राजधानी के नाम से जाना जाता है, उसे हम एक आईसीटी आधारित स्मार्ट योजना के बल पर बदल सकते हैं. हम लोगों को सशक्त बनाना चाहते हैं. राज्य में व्यवसाय के लिए नियमों को आसान बनाने की भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर फड़णवीस ने कहा कि वे महाराष्ट्र को निवेश के लिए पसंदीदा जगह बनाना चाहते हैं.’
 
उन्होंने कहा कि हम नियमों को आसान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले नया व्यवसाय स्थापित करने के लिए लगभग 76 अनुमतियां लेनी जरूरी थीं, जिनके लिए अधिकतम तीन साल का समय तय था. लेकिन अब हमने इन अनुमतियों की संख्या में कमी लाते हुए इन्हें 37 कर दिया है. हम इसे 25 करने और समयावधि को तीन महीने करने की कोशिश कर रहे हैं.

Tags

Advertisement