Advertisement

SRK की आलोचना पर बोले अनुपम खेर, BJP नेता जबान संभालें

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के ‘जबर्दस्त असहिष्णुता’ वाले बयान पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची के बयान पर एतराज जताते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि कुछ बीजेपी नेताओं को जबान पर लगाम लगाने की जरूरत है.

Advertisement
  • November 4, 2015 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के ‘जबर्दस्त असहिष्णुता’ वाले बयान पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची के बयान की आलोचना करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि कुछ बीजेपी नेताओं को अपने जबान पर लगाम लगाने की जरूरत है.
 
अनुपम खेर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा है, ‘बीजेपी के कुछ सदस्यों को सचमुच जबान पर लगाम लगाने और शाहरुख खान के बारे में अनाश-शनाप बोलना बंद करने की जरूरत है. शाहरुख नेशनल आइकॉन हैं और हमें उन पर गर्व है.’ अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर बीजेपी की सदस्य हैं और चंडीगढ़ से लोकसभा की सांसद हैं.
 
अनुपम खेर से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी नेताओं की आलोचना से घिरे शाहरुख की तारीफ की थी और उम्मीद जताई थी कि शाहरुख की बातों से देश को सहिष्णु, समावेशी और प्रगतिशील बनाने में मदद मिलेगी.
 
शाहरुख खान के ‘जबर्दस्त असहिष्णुता’ वाले बयान पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को एक के बाद एक लगातार पांच ट्वीट करके शाहरुख की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वो रहते भारत में हैं लेकिन उनका मन पाकिस्तान के साथ है. 
 
कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा करते हुए बीजेपी नेता और पार्टी के लंबे समय तक प्रवक्ता रहे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं और वो कैलाश के बयान की भर्त्सना करते हैं.
 
विजयवर्गीय से पहले बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने भी शाहरुख के बयान का विरोध करते हुए कहा था कि अगर शाहरुख को यहां दिक्कत है तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
साध्वी प्राची और विजयवर्गीय के बाद आज बुधवार को बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख की तुलना आतंकी हाफिज सईद से करते हुए कहा कि अगर हिंदू शाहरुख की फिल्में देखना बंद कर दें तो वो सड़क पर आ जाएंगे.

Tags

Advertisement