Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: ओला कैब ड्राइवर ने मां- बेटी से की बदसलूकी, हुआ गिरफ्तार

दिल्ली: ओला कैब ड्राइवर ने मां- बेटी से की बदसलूकी, हुआ गिरफ्तार

बीते सोमवार को सचिव स्तर की अधिकारी महिला और उसकी बेटी से कथित तौर पर बदसलूकी करने और उन्हें बीच रास्ते में कैब से जबर्दस्ती उतारने वाले ओला कैब के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. महिला का आरोप है कि यात्रा के दौरान ड्राइवर बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था और मना करने पर भी वह मान नहीं रहा था. इसके बाद जब मैंने उससे जीपीएस सुविधा का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया तो उसने उसके लिए भी मना कर दिया.

Advertisement
  • November 4, 2015 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीते सोमवार को सचिव स्तर की अधिकारी महिला और उसकी बेटी से कथित तौर पर बदसलूकी करने और उन्हें बीच रास्ते में कैब से जबर्दस्ती उतारने वाले ओला कैब के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. महिला का आरोप है कि यात्रा के दौरान  ड्राइवर बहुत तेजी से गाड़ी चला रहा था और मना करने पर भी वह मान नहीं रहा था. इसके बाद जब मैंने उससे जीपीएस सुविधा का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया तो उसने उसके लिए भी मना कर दिया.
 
हालांकि जांच के बाद पता चला कि गाड़ी में कोई जीपीएस उपकरण ही नहीं है. पुलिस जांच में पता चला कि  बहस के दौरान प्रवीण नामक ड्राइवर ने कथित तौर पर दोनों के साथ बदसलूकी की. इसके बाद उसने दोनों लोगों को रात के करीब नौ बजे निजामुद्दीन क्षेत्र के पास कैब से नीचे उतार दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी और उसके बाद कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. 
 

Tags

Advertisement